ताऊ, पहली बार अपने गाँव से कहीं बाहर जाने के लिए स्टेट ट्रान्सपोर्ट की बस में सवार हुआ.!!

ताऊ, पहली बार
अपने गाँव से कहीं बाहर जाने के लिए स्टेट
ट्रान्सपोर्ट की
बस में सवार हुआ.!!
.
कंडक्टर ने, ठीक ड्राइवर के पास वाली सीट पर
उसे बैठा दिया,
.
.
बस चलते समय ताऊ बड़े आश्चर्य से इतनी विशाल
बस को चलाते ड्राइवर को ही देखता रहा!!
.
एक घंटे बाद, चाय पानी के लिए एक ढाबे के
सामने बस रुकी और ड्राइवर भी
चाय पीने चला गया.!!
.
वापस लौटा तो देखा कि गियर चेंज करने
वाली रॉड गायब थी.!!
.
वो गुस्से से चिल्लाया---" यहाँ लगी रॉड
किसने निकाली ? "
.
उसके पास की सीट पर बैठा वो ताऊ बड़ी
नम्रता से बोला---" अरे पहलवान
नाराज क्यों होते हो.!
.
रास्ते भर मैं कब से देख रहा हूँ कि, तू बस चलाते
चलाते बार बार ये लोहे का लट्ठ निकालने की
कोशिश कर रहा था.!!
.
तू और परेशान ना हों इसलिए मैंने ही लठ्ठ उखाड़
लिया। ये ले गाबरू....!!! "

ताऊ, पहली बार अपने गाँव से कहीं बाहर जाने के लिए स्टेट ट्रान्सपोर्ट की बस में सवार हुआ.!! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news